Advertisement

MP: उमा भारती की जेपी नड्डा से गुहार, बीजेपी शासित सभी राज्यों में हो शराबबंदी

बीजेपी नेता उमा भारती ने हाल ही में जहरीली शराब से हुई मौतों का उदाहरण देते हुए लिखा कि अभी हाल में यूपी और एमपी में शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हुई. सड़क दुर्घटनाओं के अधिकतर कारण तो ड्राइवर का शराब पीना ही होता है. यह बड़े आश्चर्य की बात है कि शराब मृत्यु का दूत है.

BJP नेता उमा भारती की शराबबंदी की मांग (फाइल-पीटीआई) BJP नेता उमा भारती की शराबबंदी की मांग (फाइल-पीटीआई)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST
  • 'बीजेपी शासित राज्यों में शराबबंदी की तैयारी की जाए'
  • 'शराबबंदी के कारण बिहार में नीतीश को मिल रही जीत'
  • यूपी-एमपी में शराब पीने से काफी लोग मरेः उमा भारती

मध्य प्रदेश में नई शराब दुकानों के बढ़ाने पर हो रही बहस के बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने सभी बीजेपी शासित राज्यों में शराबबंदी की मांग कर डाली है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मांग की है कि जहां-जहां बीजेपी की सरकारें हैं उन राज्यों में शराबबंदी की तैयारी की जानी चाहिए.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती ने आज गुरुवार को एक के बाद एक 8 ट्वीट करते हुए शराबबंदी का समर्थन करते हुए लिखा कि बिहार में नीतीश कुमार की लगातार जीत बताती है कि शराबबंदी के कारण महिलाओं का एकतरफा वोट उन्हें मिलता रहा है.

उमा भारती ने सबसे पहले ट्वीट में लिखा कि 'मध्य प्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाने के बारे में सरकार ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. शिवराज चौहान का यह वक्तव्य अभिनंदनीय है'. इसके आगे उन्होंने लिखा कि 'कोरोना काल के लॉकडाउन के समय पर लगभग शराबबंदी की स्थिति रही. इससे यह तथ्य स्पष्ट हो गया है कि अन्य कारणों एवं कोरोना से लोगों की मृत्यु हुई किंतु शराब नहीं पीने से कोई नहीं मरा.'

शराब है मृत्यु का दूत- उमा भारती
उमा भारती ने हाल ही में जहरीली शराब से हुई मौतों का उदाहरण देते हुए लिखा कि 'अभी हाल में यूपी और एमपी में शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हुई. सड़क दुर्घटनाओं के अधिकतर कारण तो ड्राइवर का शराब पीना ही होता है. यह बड़े आश्चर्य की बात है कि शराब मृत्यु का दूत है. फिर भी थोड़े से राजस्व का लालच एवं शराब माफिया का दबाव शराबबंदी नहीं होने देता है. अगर देखा जाए तो सरकारी व्यवस्था ही लोगों को शराब पिलाने का प्रबंध करती है जैसे मां जिसकी जिम्मेदारी अपने बालक को पोषण करते हुए रक्षा करने की होती है. वही मां अगर बच्चे को जहर पिला दे तो, सरकारी तंत्र के द्वारा शराब की दुकानें खोलना ऐसे ही है.'

Advertisement

बीजेपी शासित राज्यों में हो शराबबंदी- उमा भारती
उमा भारती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि 'मैं तो अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस ट्वीट के माध्यम से सार्वजनिक अपील करती हूं कि जहां भी बीजेपी की सरकारें हैं उन राज्यों में पूर्ण शराबबंदी की तैयारी करिए.'

शराबबंदी के कारण ही जीतते हैं नीतीश- उमा भारती
उमा भारती ने बिहार में नीतीश कुमार की जीत के लिए शराब बंदी को एक बड़ा कारण बताया है और ट्वीट में लिखा है कि 'राजनीतिक दलों को चुनाव जीतने का दबाव रहता है बिहार की भाजपा की जीत यह साबित करती है कि शराबबंदी के कारण ही महिलाओं ने एकतरफा वोट नीतीश कुमार को दिए.'

देखें: आजतक LIVE TV

उमा भारती ने लिखा कि 'शराबबंदी कहीं से भी घाटे का सौदा नहीं है शराब बंदी से राजस्व को हुई क्षति को कहीं से भी पूरा किया जा सकता है किंतु शराब के नशे में बलात्कार, हत्याएं, दुर्घटनाएं छोटी बालिकाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं भयावह हैं तथा देश एवं समाज के लिए कलंक है. कानून व्यवस्था को मेंटेन करने के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च होते हैं. समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए शराबबंदी एक महत्वपूर्ण कदम है. इस पर एक डिबेट शुरू की जा सकती है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement