Advertisement

MP: वैलेंटाइन डे की शाम और पत्नी संग सीएम शिवराज की बोटिंग...

भोपाल के श्यामला हिल्स में मुख्यमंत्री निवास के ठीक पीछे वन विहार नेशनल पार्क है, और इससे लगा हुआ ही है सैर सपाटा नाम का पिकनिक स्पॉट, जहां बड़ी संख्या में छुट्टी वाले दिन स्थानीय लोग समय बिताने पहुंचते हैं.

भोपाल में पत्नी संग बोटिंग का आनंद लेते सीएम शिवराज सिंह चौहान (फोटो-आजतक) भोपाल में पत्नी संग बोटिंग का आनंद लेते सीएम शिवराज सिंह चौहान (फोटो-आजतक)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 14 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST
  • पत्नी संग सैर पर निकले सीएम शिवराज
  • वन विहार नेशनल पार्क में गुजारा वक्त
  • बोटिंग का भी लिया आनंद

वैलेंटाइन डे की शाम को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्नी साधना सिंह के संग बोटिंग करते देखना लोगों के लिए सुखद एहसास सा रहा. रविवार को दिन भर के काम काज के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उस समय सभी को चौंका दिया जब वो अचानक सपत्नीक भोपाल स्थित वन विहार नेशनल पार्क पहुंच गए.  सीएम और उनकी पत्नी ने वन विहार में कई जानवरों को देखा और नेशनल पार्क की शांति में कुछ समय गुजारा. 

Advertisement

यहां दोनों ने अपने मोबाइल से काफी तस्वीरें भी खींची. वन विहार के बाद मुख्यमंत्री अपनी पत्नी समेत पास ही बने सैर सपाटा नाम के पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे. 

यहां अपने बीच मुख्यमंत्री को उनकी पत्नी के साथ देख आम लोग भी हैरान रह गए. पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. 

शिवराज वन विहार नेशनल पार्क भी पहुंचे (फोटो-आजतक)

सीएम भी सबको हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार करते दिखे. यहीं पर मुख्यमंत्री ने बाद में पत्नी साधना सिंह के साथ बोटिंग का भी आनंद लिया. 

बता दें कि भोपाल के श्यामला हिल्स में मुख्यमंत्री निवास के ठीक पीछे वन विहार नेशनल पार्क है, और इससे लगा हुआ ही है सैर सपाटा नाम का पिकनिक स्पॉट. जहां बड़ी संख्या में छुट्टी वाले दिन स्थानीय लोग समय बिताने पहुंचते हैं. एक तो रविवार ऊपर से वैलेंटाइन डे, यहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ थी. इसी दौरान अपने बीच सीएम को पत्नी संग पाकर लोग खुश दिखे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement