Advertisement

MP: 'हमारे त्योहारों में ही हिंसा क्यों?', बुलडोजर कार्रवाई को नरोत्तम मिश्रा ने बताया सही

Khargone violence: मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला है. हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ शिवराज सिंह चौहान सरकार के इस एक्शन पर राजनीति तेज हो गई है.

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (File Pic) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (File Pic)
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • रामनवमी के दिन खरगोन में हिंसा हुई थी
  • एमपी के खरगोन में हिंसा के आरोपियों पर बुलडोजर चला था

मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले उपद्रवियों के घर पर बुलडोजर चलने के बाद राजनीति तेज हो गई है. तमाम विपक्षी दल राज्य की सत्तासीन शिवराज सिंह चौहान सरकार को निशाना बना रहे हैं. पहले रामनवमी पर हिंसा और फिर बुलडोजर के जरिए हुई कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह लगाने वाले राजनेताओं को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है.

Advertisement

आजतक से खास बातचीत में नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'सिर्फ हमारे त्योहारों के दौरान ही हिंसा क्यों की जाती है?' मिश्रा ने कहा, 'रामनवमी साल में एक बार आती है लेकिन इस दिन देश भर में 12 जगहों पर दंगा हो जाता है. रामनवमी पर मांसाहारी खाने को लेकर जेएनयू में बवाल होता है. ये सब हमारे त्योहारों के दिनों में ही क्यों होता है.'

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये सब मुस्लिमों के त्योहारों के दौरान क्यों नहीं होता है. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल नहीं किया.

रामनवमी जुलूसों के जरिए ताकत दिखाना चाहते हैं राजनीतिक दल!
क्या रामनवमी के जुलूस के जरिए राजनीतिक दल अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए मिश्रा ने कहा,'ऐसा कुछ भी नहीं है. क्या आपने रामनवमी के जुलूसों में बीजेपी या कांग्रेस पार्टी के झंडे देखें है जो आपको लगा कि वे राजनीतिक रैलियां हैं?'  यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें राज्य में कथित दंगाइयों के घरों पर बुलडोजर चलाने के बाद पछतावा हो रहा है? इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'जो कोई अपराध करेगा, उसे सजा मिलेगी.'

Advertisement

जिन्हें कैमरे में देखा उनपर ही कार्रवाई

नरोत्तम मिश्रा से पूछा गया कि प्रशासन ने किस कानूनी प्रक्रिया के तहत हिंसा आरोपियों के करीब 45 घरों और दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया. इसके जवाब में मिश्रा ने कहा, पुलिस ने उन्हीं दंगाइयों के घरों को बुलडोजर से गिराया, जिन्हें कैमरे में पत्थर फेंकते हुए देखा गया था. हम महज आरोप के आधार पर एक्शन नहीं ले रहे हैं. सभी उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है और उन्हें जेल भी भेजा जा रहा है.

रामनवमी के मौके पर खरगोन में क्या हुआ था?

जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर उस समय पथराव की घटना हुई, जब जुलूस एक मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहा था. जुलूस में शामिल लोगों का आरोप है कि कुछ अल्पसंख्यक युवाओं ने बिना किसी कारण के अचानक पथराव शरू कर दिया. इस घटना में पुलिस अधीक्षक समेत दर्जनों लोग घायल हो गए थे.

इस मामले पर एक्शन लेते हुए 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश सरकार ने हिंसा में शामिल लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवा दिया था. खसखस बाड़ी क्षेत्र खरगोन में 12 मकान और 10 दुकानों पर कार्रवाई की गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement