
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक महिला के खिलाफ पुलिस ने 11 साल की नाबालिग बच्ची के मोबाइल पर पॉर्न वीडियो और अश्लील फोटो भेजने के मामले में एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस की एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए भोपाल रवाना होगी.
यह मामला ग्वालियर के जनकगंज थाने का है. टीआई संजीव नयन शर्मा ने 'आजतक' से बातचीत में कहा कि जनकगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी है कि उसकी 11 साल की बेटी के मोबाइल पर भोपाल में रहने वाली एक महिला लगातार पोर्न वीडियो, अश्लील फोटो और स्टोरीज भेज रही है.
कई बार समझाने के बाद भी महिला ने परेशान करना नहीं छोड़ा. लगातार इस तरह के वीडियो से बच्ची के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. उसका व्यवहार भी बदल रहा है. बच्ची की मां के मुताबिक आरोपी महिला का उसके पति से काफी समय से विवाद चल रहा है. इसका बदला वह उसकी नाबालिग बेटी से निकाल रही है.
तिहाड़ जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट के कत्ल की साजिश का खुलासा, कुख्यात सतेंदर उर्फ सत्तू गिरफ्तार
IT-पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज
टीआई संजीव नयन शर्मा के मुताबिक फिलहाल आरोपी महिला के खिलाफ पॉस्को एक्ट, IT ACT समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए भोपाल टीम रवाना की जाएगी. फिर महिला को गिरफ्तार किया जाएगा. ऐसे गंभीर अपराधों के प्रति लगातार पुलिस एक्शन ले रही है.
यह भी पढ़ें-