Advertisement

कोरोना मरीजों का इलाज करने स्कूटी चलाकर MP से महाराष्ट्र पहुंचीं डॉक्टर, लॉकडाउन में नहीं थे साधन

डॉ. प्रज्ञा छुट्टी पर अपने घर आईं थी. अचानक संक्रमण बढने के बाद उन्हें छुट्टी के बीच ही नागपुर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए लौटना पड़ा. लेकिन लॉकडाउन में महाराष्ट्र की ओर जाने वाली बसें और ट्रेन के साधन नहीं मिल पाने पर इस महिला चिकित्सक ने अपनी स्कूटी से ही नागपुर तक का सफर तय करने का निर्णय लिया.

डॉ. प्रज्ञा स्कूटी से ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंची. डॉ. प्रज्ञा स्कूटी से ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंची.
रवीश पाल सिंह
  • बालाघाट ,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST
  • छुट्टियों में घर आईं थी डॉक्टर
  • बीच में ही ड्यूटी पर जाना पड़ा
  • लॉकडाउन की वजह से नहीं मिल रहे थे वाहन

कोरोना काल में सेवा के जज्बे की एक बड़ी मिसाल बालाघाट की एक बेटी ने पेश की है. प्रज्ञा घरड़े नाम की यह बेटी पेशे से डॉक्टर है और नागपुर के निजी अस्पताल के एक कोविड केयर सेंटर में सेवाएं देती हैं. डॉ. प्रज्ञा छुट्टी पर अपने घर आईं थीं. अचानक संक्रमण बढऩे के बाद उन्हें छुट्टी के बीच ही नागपुर चिकित्सकीय सेवाएं देने लौटना पड़ रहा था. लेकिन लॉकडाउन में महाराष्ट्र की ओर जाने वाली बसें और ट्रेन के साधन नहीं मिल पाने पर इस महिला चिकित्सक ने अपनी स्कूटी से ही नागपुर तक का सफर तय करने का निर्णय लिया.

Advertisement

पहले डॉ प्रज्ञा को अकेले इतना लंबा रास्ता स्कूटी से तय करने देने में उनके परिजन हिचक रहे थे. लेकिन डॉ. प्रज्ञा की सेवा भावना और दृढ़ इच्छाशक्ति देखते हुए उन्होंने इस बात पर सहमति दे दी. प्रज्ञा सोमवार की सुबह स्कूटी से नागपुर के लिए निकल गई और दोपहर वहां पहुंचने के बाद से ही उन्होंने कोविड के मरीजों का उपचार भी शुरू कर दिया.

6-6 घंटे दो अस्पतालों में देती हैं सेवा

बालाघाट की इस साहसी बेटी प्रज्ञा ने आजतक को बताया कि वह नागपुर में प्रतिदिन 6 घंटे एक कोविड अस्पताल में सेवा देती हैं. जहां वे आरएमओ के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा प्रतिदिन शाम की पाली में भी एक अन्य अस्पताल में कार्यरत हैं. जिसके कारण उन्हें लगभग रोज 12 घंटे से अधिक समय तक पीपीई किट पहनकर काम करना पड़ता है. प्रज्ञा ने बताया कि वह अपने घर आईं थीं. इस दौरान लॉकडाउन लग जाने के कारण नागपुर वापसी का साधन नहीं मिला. लेकिन जब उन्हें यह मालूम हुआ कि संक्रमण के बढने से मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वह स्कूटी से ही लगभग कई किमी तक का सफर तय कर नागपुर पहुंच गईं.

Advertisement

7 घंटे में तय किया नागपुर तक का सफर

डॉ. प्रज्ञा ने बताया कि उन्हें स्कूटी चलाकर बालाघाट से नागपुर पहुंचने में लगभग 180 किमी की दूरी तय करनी पड़ी इसमें करीब 7 घंटे का समय उन्हें लगा. उन्होंने बताया कि तेज धूप और गर्मी के साथ में अधिक समान होने से थोड़ी असुविधा जरूर हुई. रास्ते में भी कुछ खाने पीने को नहीं मिला. लेकिन वह दोबारा अपने काम पर लौट गईं, इस बात की संतुष्टि है. (इनपुट-अतुल वैद्य)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement