देश इस समय कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है. देश की सरहद को सुरक्षित रखने के लिए मुस्तैद रहने वाली भारतीय सेना ने अदृश्य दुश्मन के खिलाफ जारी इस जंग में भी मोर्चा संभाल लिया है. सेना ने कोरोना की महामारी से त्रस्त मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महज 48 घंटे के अंदर ही 150 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाकर तैयार कर दिया है. सेना की ओर से तैयार किए गए इस आइसोलेशन सेंटर में दो डॉक्टर सेना और दो डॉक्टर प्रदेश सरकार की ओर से तैनात किए जाएंगे. इस आइसोलेशन वार्ड में यदि अचानक किसी को ऑक्सीजन की जरूरत महसूस होगी तो उसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं.