मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में उफनती हुई मंगवरी नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा. तीन बाइक सवारों ने पुल पार करने की कोशिश की लेकिन बुरी तरह से फंस गए. हालांकि राहत की बात रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. किस्मत से रास्ते में एक पोल आ गया जिसे तीनों बाइक सवारों ने पकड़ लिया. बाद में गांव वालों ने रस्सी के सहारे तीनों बाइक सवारों को निकाला. देखें वीडियो.
In Hoshangabad, Madhya Pradesh, the Mangwari river water started flowing over the bridge. Three bike riders tried to cross the bridge but got trapped badly. However, it was a matter of relief that no one died in this accident. Luckily, a pole came in the way which was caught by the riders. Later, the villagers pulled out the three bike riders with the help of rope. Watch the video.