मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनमें ताकत है तो वह उनके घुटने तोड़ दें. दिग्विजय ने यह बात रामेश्वर शर्मा के उस कथित बयान के बाद कही है जिसमें रामेश्वर शर्मा कांग्रेस नेताओं के घुटने तोड़ने की बात कह रहे हैं. अब दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का भी जवाब आ गया है. इस बयान में रामेश्वर शर्मा दिग्विजय से अपने घर आने का समय और राम भक्तों की संख्या पूछ रहे हैं. इस पूरे मामले पर रामेश्वर शर्मा ने आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह से बात की. देखिए.