कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है. देशभर में 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद भी कई जगहों पर लोगों की लापरवाही सामने आ रही है. लेकिन मध्यप्रदेश के एक गांव में लोगों के कोरोना के प्रोटोकॉल को देखकर उन लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो बिना मास्क पहने सार्वजनिक जगहों पर चले जाने से गुरेज तक नहीं करते हैं, जो कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हैं. एमपी के एक गांव चंदेरी में इंसान ही नहीं बैलों ने भी मास्क पहन रखा है, देखें ये रिपोर्ट.
The second wave of Corona has become fatal. More than 4 thousand people have died in the country in 24 hours. Despite this, the negligence of people is being witnessed in many places. But today, in a village of MP, people should take a lesson to follow the protocol of Corona. In Chanderi village not only human beings but animals are also seen wearing masks, Watch this report.