मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद जलस्रोत लबालब हो गए हैं. राजधानी भोपाल में बढ़ते जलस्तर के चलते भदभदा डेम के एक गेट को खोल दिया गया है. भोपाल का लाइफलाइन कहे जाने वाला भदभदा तालाब पूरी तरह से पानी से भर चुका है. तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है. जो करीब-करीब भर चुका है. माना जा रहा है कि अगर बारिश इसी तरह लगातार होती रही तो डैम के और भी गेटों को खोलने की जरूरत होगी. देखें ये रिपोर्ट.