लॉकडाउन के बीच पुलिस प्रशासन और लोगों के बीच नोकझोंक की घटनाएं अब आम होने लगी हैं. मध्य प्रदेश के रतलाम में ई-पास को लेकर बीजेपी नेता सीमा टाक और वहां के कलेक्टर के बीच जमकर बहस हुई. दरअसल, कुछ लोग कोविड टेस्ट के लिए सिविक सेंटर स्थित एक क्लीनिक पहुंचे थे. वहां कहा गया कि ई-पास वालों की ही जांच होगी. ये जानकारी जब बीजेपी की पूर्व पार्षद सीमा टाक को मिली तो वो मौके पर पहुंच गईं और इस पर गहरी आपत्ति की. देखिए ये रिपोर्ट.
In Ratlam of Madhya Pradesh, BJP leader Seema Tak and the collector clashed over the e-pass. A lot of people reached the Civic Center for the covid test but it was said that only those with e-pass will be tested. When the BJP leader finds out about this issue, she rushed to the place and expressed her objection. Watch this video.