त्योहारों का सीजन है और ऐसे में महंगाई भी लगातार बढ़ रही है. पेट्रोल डीजल के दाम लगभग हर रोज बढ़ रहे हैं. पिछले 10 दिनों में ही पेट्रोल और डीजल के दामों में करीब 3 रूपए का इजाफा हुआ है. रसोई गैस की कीमत तो अब आसमान छू रही है. ऐसे में आम आदमी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. आम आदमी का बजट अब गड़बड़ा चुका है. एमपी के मंत्री कह रहे हैं कि महंगाई को स्वीकार करना सीखिए. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं, जिन्होंने आजतक से बात की और बताया कि आने वाले उपचुनाव में बढ़ती महंगाई बड़ा मुद्दा बनेगी. देखें भोपाल से रवीश पाल सिंह की ये रिपोर्ट.