राजस्थान के करौली में बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान तेज है, दूसरी ओर ऐसा ही घमासान मध्य प्रदेश में मचा है. राम नवमी के दिन खरगौन में जो पत्थरबाजी हुई उसके बाद कार्रवाईयों का दौर चल रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि किसी भी सूरत में पत्थरबाजों को बख्शा नहीं जाएगा. दूसरी ओर कांग्रेस आरोप लगा रही है कि शिवराज सरकार जानबूझकर एक विशेष वर्ग को निशाना बना रही है. सवाल ये है कि हिंदू-मुसलमान के नाम पर धधक रही ये सियासी आग कब बुझेगी? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.