कोरोना कर्फ्यू के नियम की धज्जियां उड़ाते हुए स्थानीय विधायक की भतीजी की शादी का आयोजन किया गया था, लेकिन बारात आने से पहले वहां पुलिस पहुंच गई. स्थानीय विधायक देवेंद्र वर्मा अपनी भतीजी की शादी का आयोजन बड़े भव्य तरीके से कर रहे थे. लेकिन स्थानीय मीडिया के दबाव के चलते उन्हें इस आयोजन पर रोक लगानी पड़ी. विधायक की भतीजी की शादी के मामले पर एसडीएम ममता खेड़े का कहना है कि इस क्षेत्र में एक शादी समारोह के आयोजन होने की सूचना मिली थी. वहां जाकर देखा तो तैयारियां चल रही थीं और उसे तुरंत ही रोक दिया गया टेंट के अलावा अन्य सामानों को वापस कर दिया गया. देखें वीडियो.