मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर बयानबाजी शुरू हो गई है. (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है.ओवैसी ने कहा कि एमपी में कानून के शासन पर भीड़तंत्र हावी हो चुका है. वहीं, आजतक के साथ खास बातचीत में ओवैसी ने कहा कि ये सब कर के मुसलमानों को डराकर रखने की साजिश की जा रही है. मुसलमानों को दबाने की कोशिश की जा रही है. वहीं जेएनयू के मुद्दे पर ओवैसी ने कहा कि अगर ये आस्था की बात है तो रमजानों में शराब की दुकानों को भी बंद कर देना चाहिए. देखें ये वीडियो.
POlitics has stirred up over violence that happened during the Ram Navami procession in Khargone, Madhya Pradesh. Reacting to it, (AIMIM) chief Asaduddin Owaisi has targeted Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan over the incident. Owaisi said that the rule of law in MP has been dominated by mob lynching. At the same time, in a special conversation with Aaj Tak, Owaisi said that by doing all this, a conspiracy is being done to keep the Muslims scared. Watch this video.