खरगोन हिंसा में घायल हुए शिवम जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. राहत की बात बस इतनी है कि आज वो होश में आ गये हैं. डॉक्टरों का कहना है कि शिवम खतरे से धीरे-धीरे बाहर निकल रहे हैं. लेकिन 17 अप्रैल को उनकी बहन की शादी थी जो टल गई है. परिवार को फिलहाल यही चिंता सताए जा रही है कि उनका लाड़ला चंगा होकर जल्द घर लौट आए. उधर शहर में अब भी कर्फ्यू जारी है, हालांकि बीच बीच में कुछ घंटों की छूट दी जा रही है. लेकिन एक बाद-एक आते नए वीडियोजे के बाद ये कहना मुश्किल है कि हालात कबतक गंभीर बने रहेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Shivam Shukla, one of those hurt in the Khargone violence, is battling for his life at a hospital in Madhya Pradesh. Watch Shivam's health updates.