मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की बड़ी झील में तिरंगा फहराकर 'हर घर तिरंगा अभियान' की शुरुआत कर दी है. इस दौरान कई स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे. शिवराज काफी उत्साहित दिखे और खुद नाव में सवार होकर राष्ट्रध्वज फहराया. बारिश के बावजूद भी उनके जोश में कोई कमी नहीं आई. सीएम शिवराज करीब एक घंटे तक नाव में रहे और उन्होंने लोगों से भी अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की. ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके, देखें रवीश पाल सिंह की ये रिपोर्ट.
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has started the 'Har Ghar Tiranga Abhiyan' by hoisting the tricolor in the big lake of Bhopal. Many school children were also present during this. Shivraj looked very excited and himself boarded the boat and hoisted the national flag. Despite the rain, there was no loss in his enthusiasm. CM Shivraj stayed in the boat for about an hour and he also appealed to the people to hoist the tricolor in their homes. Watch this report of Ravish Pal Singh.