मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों के तहत 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होने हैं. इन चुनाव से पहले कांग्रेस को बैठे-बिठाए एक सियासी मुद्दा मिल गया है. प्रदेश में लगातार हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस अब सड़क पर उतर चुकी है. सूबे की राजधानी में कांग्रेस ने काली पट्टी बांध जुलूस निकाला. मामले पर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह.