मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया. शिक्षा बचाओ, देश बचाओ को लेकर प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास घेरने की कोशिश की. बैरिकेडिंग पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी NSUI कार्यकर्ताओं को लाठीचार्ज कर खदेड़ा. एनएसयूआई के कार्यकर्ता बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ती फीस का विरोध करने के लिए मुख्यमंत्री निवास की तरफ जा रहे थे. मुख्यमंत्री निवास की ओर से जा रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कांग्रेस के दफ्तर के बाहर ही रोक लिया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं.