Madhya Pradesh के Sehore में अनोखी Marriage हुई, ये शादी संविधान की शपथ यानि Oath Of Constitution से हुई, जिसमें Babasaheb Ambedkar का photo साक्षी बना. दूल्हा-दुल्हन ने पहले संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के फोटो पर माल्यार्पण किया. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. इसके बाद भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढते हुए शपथ दिलवाई गई. मौके पर मौजूद दोनों के परिवारजनों ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया. अब इस शादी के चर्चे हर तरफ हो रही है.