Petrol-Diesel की कीमतों में बढोतरी आम आदमी की जेब ढीली कर रहे हैं. इसके लिए Madhya Pradesh के Betul के Desi Engineer ने एक अनोखा विकल्प निकाल लिया है. उषाकान्त नाम के व्यक्ति ने Jugaad करके अपनी पुरानी Bike को Electric bike में तब्दील कर लिया है, जो Pollution free है और without petrol के चलती है.