Madhya Pradesh के CM Shivraj Singh Chouhan ने Sehore में बच्चों के साथ Chammach Race लगाई, CM Shivraj Singh Chouhan अपने अलग अंदाज के लिए ही जाने जाते हैं और इस बार भी अलग अंदाज में नजर आए, अब CM Shivraj Singh Chouhan का Video Social Media पर Viral है. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को गृहक्षेत्र बुधनी में 'खिलौना महोत्सव' के शुभारंभ में गए थे. इस दौरान उन्होंने बुधनी में बनने वाले खिलौनों को कैसे देश-विदेश में मशहूर करना है? इस पर अफसरों के साथ चर्चा की. देखें ये वायरल वीडियो.