देश भर में आज दशहरे की धूम है. बुराई पर अच्छाई की जीत के इस त्यौहार को देशवासी धूमधाम से मनाते हैं. उत्तर भारत में आज रावण का पुतला जलाने का भी रिवाज है. रावण दहन के लिए कई फीट ऊंची रावण की प्रतिमा बनाई जाती है जिसे बुराई की हार को दर्शाते हुए जलाते हैं. इस मौके पर भोपाल में बहुत सी तैयारियां की गयी हैं. भोपाल में बने विशालकाय प्रतिमा पर मास्क लगाया गया है, और उस पर वैक्सीन लगवाने के सन्देश भी दिए गए हैं. 51 फीट के इस पुतले के जरिये समाज को मास्क लगाने और टीकाकरण करवाने का सन्देश दिया गया है. देखें भोपाल से रवीश पाल सिंह की ये रिपोर्ट.