बेहद खौफनाक और जानलेवा दूसरी लहर का कहर कुछ थमा तो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई. आज से दोनों ही प्रदेश में कुछ पाबंदियों के साथ ज़िंदगी फिर से पटरी पर लाने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं. मध्य प्रदेश के श्योपुर में दुकानदार सिर्फ तभी शटर खोल सकते हैं जब उन्होंने वैक्सीन ले ली हो. अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान ये प्रशासन का सख्त फरमान है. फरमान ये भी है कि अगर वैक्सीन लिए बिना किसी ने दुकान खोली तो उसकी दुकान सील कर दी जाएगी. इस वीडियो में देखें मध्य प्रदेश में क्या है अनलॉक का प्लान.
The Shivraj Singh Chouhan-led Madhya Pradesh government has issued a fresh set of guidelines for ‘unlock’, allowing the reopening of shops of essential items from today, June 1. In this video, watch what will be allowed in the state.