मध्यप्रदेश के नीमच में कुछ दबंगों ने एक आदिवासी को मामूली सी बात पर पहले पीटा और फिर पिकअप से बांधकर घसीटा. जिसके बाद उसकी मौत इलाज के दौरान नीमच जिला अस्पताल में हो गई. दबंगों ने अमावीयता की सारी हदें को पार कर दिया. नीमच जिले के सिंगोली में जुल्म की इंतेहा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई. और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक प्रधान का पति भी है. नीमच मामले में 8 में 5 आरोपी गिरफ्तार हैं. जबकि 3 अब भी फरार हैं. मुख्य आरोपी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया तो प्रशासन ने मुख्य आरोपी महेंद्र गुर्जर के घर को ही जेसीबी से ढहा दिया. देखें वीडियो.
A day after a 40-year-old tribal man died in Madhya Pradesh's Neemuch district after he was allegedly thrashed by eight men on suspicion of theft, authorities have demolished the house of the main accused in the case. The incident took place on Thursday morning after a minor accident involving the victim, who was accused of stealing by a milkman. Watch the video to know more.