देश में इस समय त्योहार का मौसम है. और लोगों को महंगाई से राहत मिलने के बजाय पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि हुई है. दिवाली से ठीक पहले मध्य प्रदेश में महंगाई का बम फूटा है. एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतें में बढ़ोतरी हुई है. एमपी के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. 121.96 रुपये प्रति लीटर के दर से अनूपपुर में पेट्रोल बिक रहा है. राजधानी भोपाल में 118.43 रुपये प्रति लीटर के दर से बिक रहा है. पेट्रोल के पीछे-पीछे डीजल भी भाग रहा है. देखें आज तक संवाददाता रवीश पाल सिंह की ये खास रिपोर्ट.