देश में महंगाई पर नेताओं के अजीब ओ गरीब बयान सामने आ रहे हैं. नेताओं की यही सोच है कि जनता तो खूब कमाती है के कारण सरकार राहत देने में आरबीआई की भी नहीं सुन रही. जबकि महंगाई सिर्फ आम आदमी के सपने ही नहीं तोड़ती बल्कि गरीबों के लिए जरूरी योजनाओं को भी महंगाई अधर में लटकाती है. प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना तक में महंगाई का गृह प्रवेश अब बाधा पहुंचाने लगा है. मध्य प्रदेश से रवीश पाल सिंह की दस्तक देती ये रिपोर्ट देखिए.