खाकी पहनकर कानून को कुचल देने वाली ये कहानी मध्य प्रदेश के इंदौर से आई है. जहां दो पुलिसकर्मियों ने भीड़ के सामने शख्स के हाथ पैर मोड़कर, गर्दन पैर से दबा दिया. और भीड़ मूकदर्शक बनकर देखती रही. आपको ये जानकार ताज्जुब होगा कि इस शख्स को इतनी बेरहमी से सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने मास्क नहीं पहना था.
Madhya Pradesh police crushed the law in Indore when two of them beat up a man brutally for not tweaking a mask. Two policemen bent the hands and feet of the person and pressed his neck in front of the crowd and no one raised a finger. Watch video.