मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक तस्वीर चर्चा में रही. दरअसल सीएम शिवराज भोपाल में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में पहुंचे, लेकिन वे बतौर मुख्यमंत्री मंच पर बैठने के बजाय एक साधारण कार्यकर्ता की तरह ही कार्यकर्ताओं के बीच बैठे नजर आए. साथ ही उन्होंने वक्ताओंक के भाषण को चुना और अपनी डायरी में भी नोट करते रहे. ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह.