Advertisement

कार कारोबार में पार्टनरशिप के नाम पर महिला से धोखाधड़ी, उसके नाम पर लोन लेकर चार लोग गायब

मुंबई के बांद्रा इलााके में महिला से ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल कार कारोबार में महिला को चार लोगों ने पार्टनरशिप देने का झांसा देकर उसके नाम पर लोन ले लिया. इसके बाद उस पैसे को आरोपियों ने अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया और उसे खर्च कर दिया. जबकि दूसरी तरफ महिला को उसका ब्याज बैंक को देना पड़ रहा था. जब उन्होंने उससे संपर्क किया तो वो गायब हो गए.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ठगी का मामला सामने आया है. बांद्रा इलाके में 1.17 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोप है कि चार लोगों ने अपने कार व्यवसाय में एक महिला पार्टनर को धोखा दिया और उसके नाम पर लिए गए कर्ज की ईएमआई का भुगतान नहीं किया.

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) पुलिस ने आरोपियों राहुल शाह, आकाश मुसले, टेरेसा स्टीफन और निहार चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी और हेराफेरी का मामला दर्ज किया है.

Advertisement

दरअसल शिकायतकर्ता विजया अंकुटकर को पिछले साल सितंबर में बांद्रा के सोफिटेल होटल में राहुल और आकाश ने आकर्षक रिटर्न का वादा करके अपने व्यवसाय में निवेश करने के लिए राजी किया. विश्वास जीतने के लिए उन्होंने उसके निजी दस्तावेज लिए और उनका इस्तेमाल अलग-अलग बैंकों से 1.17 करोड़ रुपये का ऋण लेने के लिए किया.

कार खरीदने के बजाय, आरोपियों ने कर्ज की राशि को अपने निजी खातों में ट्रांसफर कर लिया और व्यक्तिगत खर्चों के लिए इस्तेमाल किया. न तो उन्होंने पैसे का उपयोग कारोबार के लिए किया और न ही ईएमआई का भुगतान किया, जिससे विजया आर्थिक संकट में फंस गई.

जब बैंकों ने बकाया ईएमआई के लिए विजया से संपर्क किया, तो उसने आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसे केवल टालमटोल वाले जवाब मिले. ठगी का एहसास होने पर विजया ने बीकेसी थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सभी चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement