Advertisement

डिप्टी सीएम अजीत पवार बोले- महाराष्ट्र में 10 मंत्री समेत 20 से अधिक विधायक कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जनवरी के तीसरे सप्ताह तक राज्य में दो लाख एक्टिव केस होने की उम्मीद है. फिलहाल राज्य में ओमक्रॉन के 454 केस हैं.

डिप्टी सीएम अजीत पवार डिप्टी सीएम अजीत पवार
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • सरकार और सख्ती करने का फैसला ले सकती है
  • 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 8067 नए केस आए

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता जा रहा है, ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इस खतरनाक वैरिएंट के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं. इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने चौंकाने वाले जानकारी दी है

एक न्यूज एजेंसी को डिप्टी सीएम अजीत पवार ने बताया कि सूब के 10 मंत्री समते 20 से अधिक विधायक जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अगर राज्य में कोविड के केस ऐसे ही बढ़ते हैं तो सरकार और सख्ती करने का फैसला ले सकती है. 

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जनवरी के तीसरे सप्ताह तक राज्य में दो लाख एक्टिव केस होने की उम्मीद है. फिलहाल राज्य में ओमक्रॉन के 454 केस हैं. शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 8067 नए मामले सामने आए, जबकि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी चार पीड़ित मिले थे.

इधर, मुंबई की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. वहां पर कोरोना के 2 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं. संक्रमण दर भी काफी ज्यादा हो गया है. कई पाबंदियां पहले ही लगाई जा चुकी हैं और आने वाले दिनों में ये दायरा बढ़ता दिख सकता है. 

देश में ओमिक्रॉन के 1431 केस

देश में कुल ओमिक्रॉन केस 1,431 हो चुके हैं. कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. देश में लगातार नया वैरिएंट भी पांव पसारता जा रहा है. देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. नए साल पर कई राज्यों में सख्ती बरती जा रही है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement