Advertisement

मुंबई में 24 घंटे के भीतर साइबर अपराध के 100 मामले, पुलिस ने 1.49 करोड़ रुपये किए सीज

मुंबई पुलिस के साइबर हेल्पलाइन नंबर को निवेश घोटाले, शेयर ट्रेडिंग घोटाले और ऑनलाइन शॉपिंग घोटाले सहित धोखाधड़ी के विभिन्न मामलों की 110 शिकायतें मिलीं.

मुंबई पुलिस का साइबर अपराध पर एक्शन. मुंबई पुलिस का साइबर अपराध पर एक्शन.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

मुंबई पुलिस को शनिवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है. मुंबई पुलिस ने हेल्पलाइन 1930 के माध्यम से दर्ज साइबर धोखाधड़ी की 110 शिकायतों में 24 घंटे के भीतर लगभग 1.49 करोड़ रुपये जब्त किए. एक पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी.

मुंबई पुलिस के साइबर हेल्पलाइन नंबर को निवेश घोटाले, शेयर ट्रेडिंग घोटाले और ऑनलाइन शॉपिंग घोटाले सहित धोखाधड़ी के विभिन्न मामलों की 110 शिकायतें मिलीं. प्रत्येक मामले में, अपराध शाखा ने तेजी से कार्रवाई की और पैसे के आगे हस्तांतरण को रोकने के लिए संबंधित बैंक से संपर्क किया, इस प्रकार कुल लगभग 1.49 करोड़ रुपये जब्त किए. अधिकारी ने कहा कि अगर लोग साइबर धोखाधड़ी का शिकार होते हैं तो उन्हें तुरंत 1930 हेल्पलाइन से संपर्क करना चाहिए.

Advertisement

इससे पहले मुंबई के वर्ली इलाके में एक दर्दनाक हिट एंड रन की घटना सामने आई है, जिसमें एक तेज रफ्तार बाइक ने 85 वर्षीय बुजुर्ग बलराज परमानंद मेहरा को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल बलराज को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दादर पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाइक चालक की पहचान कर उसे हिरासत में लिया है. 

यह भी पढ़ें: Ramadan 2025: दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना समेत इन बड़े शहरों में 23 मार्च का सहरी और इफ्तार टाइमिंग

दादर पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 16 मार्च की शाम करीब 7:15 बजे हुई. बलराज मेहरा (बिजनेसमैन) अपनी एक निजी प्रॉपर्टी को देख कर पैदल ही घर लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बलराज जमीन पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, बाइक चालक रुककर उनकी मदद करने के बजाय मौके से फरार हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई हिट एंड रन मामला: 85 साल के बिजनेसमैन को बाइक से उड़ाया, हिरासत में पुलिस कांस्टेबल का बेटा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement