Advertisement

5 महीने में 1,076 किसानों ने की आत्महत्या, महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा में दी जानकारी

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने विधानसभा में जानकारी दी है कि जून से अक्टूबर तक 5 महीने में 1 हजार 76 किसानों ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि इनमें से 482 किसानों के परिवारों को राज्य सरकार ने आर्थिक मदद दी.

महाराष्ट्र में हर दिन औसतन 7 किसान खुदकुशी कर रहे. (फाइल फोटो) महाराष्ट्र में हर दिन औसतन 7 किसान खुदकुशी कर रहे. (फाइल फोटो)
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • अक्टूबर से जून तक 1,076 किसानों ने आत्महत्या की
  • किसान आत्महत्या में महाराष्ट्र देश में सबसे आगे

महाराष्ट्र में 5 महीने में 1 हजार 76 किसानों ने आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा में दी है. किसानों की खुदकुशी का ये आंकड़ा इसी साल जून से अक्टूबर महीने का है. सरकार ने ये भी बताया कि खुदकुशी करने वाले 482 किसानों किसानों के परिवारों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी गई है.

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बताया कि जून से लेकर अक्टूबर तक 5 महीनों में 1 हजार 76 किसानों ने खुदकुशी कर जान दे दी. इस हिसाब से पिछले 5 महीने में हर दिन औसतन 7 किसानों ने खुदकुशी की.

उन्होंने बताया कि इनमें से 491 किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए योग्य पाए गए. वहीं, 213 परिवार अयोग्य थे और 372 परिवारों का मामला अभी स्क्रूटनी कमेटी के पास लंबित है.

वडेट्टीवार ने बताया कि 491 में से 482 परिवारों को राज्य सरकार की ओर से सरकारी मदद दी गई है. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से मृत किसानों के परिजनों को 1 लाख रुपये की सहायता दी गई है.

ये भी पढ़ें-- Farmers Suicide In India: कम नहीं हो रहे किसानों की खुदकुशी के मामले, इस राज्य में तो दोगुने हो गए केस

Advertisement

पिछले साल साढ़े 5 हजार किसानों ने की आत्महत्या

देश में किसानों की आत्महत्याओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले साल ही देशभर में साढ़े 5 हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली थी. ये आंकड़ा केंद्र सरकार की एजेंसी एनसीआरबी का है. एनसीआरबी के मुताबिक, 2020 में 5 हजार 579 किसानों ने आत्महत्या की थी. किसानों की आत्महत्या का सबसे ज्यादा आंकड़ा महाराष्ट्र में ही है. यहां 2020 में 2 हजार 567 किसानों ने खुदकुशी की थी. दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां 1 हजार 72 किसानों ने आत्महत्या की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement