
महाराष्ट्र के कल्याण में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. बाजारपेठ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध युवक को पकड़कर उसके पास से 12.436 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 2 लाख 48 हजार 720 रुपये आंकी गई है. आरोपी की पहचान शकील यूनुस शेख के रूप में हुई है, जो बीड जिले का रहने वाला है और गांजा बेचने के लिए कल्याण आया था.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
दरअसल, होली के त्योहारी सीजन के दौरान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात बाजारपेठ पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक गांजा लेकर आने वाला है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी और जुना ब्रिज, दुर्गाड़ी किले के पास एक संदिग्ध युवक को रोका. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम शकील यूनुस शेख बताया.
यह भी पढ़ें: कल्याण में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग, 14वीं से 13वीं मंजिल तक फैली लपटें, दमकल का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
12 किलो से अधिक गांजा बरामद
सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत आंधले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब आरोपी की तलाशी ली, तो उसके बैग से 12.436 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. इस छापेमारी में पुलिस हवलदार प्रेम बागुल, रविंद्र भालेराव, परमेश्वर बाविस्कर, कांस्टेबल अरुण आंधले और राहुल की टीम शामिल थी. मौके पर दो पंचों की मौजूदगी में तलाशी प्रक्रिया पूरी की गई.
गांजा तस्करी के नेटवर्क की जांच जारी
बाजारपेठ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह गांजा किसे सप्लाई करने वाला था और इसके पीछे कौन-कौन से अन्य लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इस तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके.