Advertisement

Eknath Shinde Bomb Threat: डिप्टी CM एकनाथ शिंदे की कार उड़ाने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के बुलढाणा से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे थे. आरोपियों की पहचान मंगेश वायल (35) और अभय शिंगणे (22) के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में यह शरारत लग रही है, लेकिन पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की कार में बम विस्फोट करने की धमकी भरे ईमेल भेजे थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय मंगेश वायल और 22 वर्षीय अभय शिंगणे के रूप में हुई है. ये बुलढाणा जिले के देवलगांव राजा कस्बे के निवासी हैं.

Advertisement

दरअसल, गुरुवार को मुंबई के गोरेगांव और जे जे मार्ग पुलिस स्टेशनों पर धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे. इस मामले में गोरेगांव पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(3) (आपराधिक धमकी) और 353(2) (सार्वजनिक उपद्रव को बढ़ावा देने वाले बयान) के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- 'मुझे हल्के में मत लेना...', CM फडणवीस के साथ टकराव की अटकलों के बीच शिंदे का ताजा बयान

मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले की समानांतर जांच शुरू की और तकनीकी विश्लेषण के जरिए आरोपियों का पता लगाया. एक विशेष टीम बुलढाणा भेजी गई, जिसने वहां की स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों को हिरासत में लिया.

जानबूझकर किया गया शरारतपूर्ण कार्य

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह धमकी किसी गहरी साजिश का हिस्सा नहीं थी, बल्कि आपसी विवाद के चलते शरारती तरीके से भेजी गई थी. मंगेश वायल एक ट्रक ड्राइवर है, जबकि अभय शिंगणे मोबाइल फोन की दुकान चलाता है. धमकी भरा ईमेल वायल के फोन से भेजा गया था, जब उसका फोन शिंगणे की दुकान पर चार्ज हो रहा था.

Advertisement

पुलिस की आगे की कार्रवाई

पुलिस को शक है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और इसी के चलते इस तरह का कदम उठाया गया. हालांकि, मामले की गहराई से जांच की जा रही है कि कहीं कोई अन्य साजिश तो नहीं. फिलहाल, क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को गोरेगांव पुलिस को सौंप दिया है, जहां उनसे आगे पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement