Advertisement

महाराष्ट्र के ठाणे में ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार, होटल के सामने बेचने की कोशिश में थे पेडलर्स

मुंबई से सटे ठाणे में पुलिस ने ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी एक होटल के पास ड्रग्स की डिलिवरी देने आए थे और उसी दौरान जाल बिछाकर पुलिस ने उसको दबोच लिया. इससे पहले भी मार्च महीने में मुंबई में 16 किलो ड्रग्स बरामद किया गया था. पकड़े गए ड्रग्स की कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने ड्रग्स के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 8.6 लाख रुपये मूल्य का मेफेड्रोन जब्त करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की एक टीम ने दाइघर इलाके में एक होटल के सामने जाल बिछाया और दोनों को पकड़ लिया. शिल-दाइघर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि एएनसी के अधिकारियों ने उसके पास से 86 ग्राम मेफेड्रोन पाउडर जब्त किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 35 और 42 साल की उम्र के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपियों ने ड्रग्स कहां से हासिल किया था और उन्होंने इसे किसे बेचने की योजना बनाई थी.

बता दें कि मार्च महीने में ही मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने 3.25 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ 16 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया था और 12 तस्करों को गिरफ्तार किया था. एएनसी अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तारियां सहार गांव, नालासोपारा, सांताक्रूज, कुर्ला, बाइकुला और अन्य इलाकों से की गईं थीं.

इस बरामदगी को लेकर अधिकारी ने कहा, जब्त किए गए ड्रग्स में अलग-अलग मात्रा में एमडी, हेरोइन और गांजा शामिल है. अधिकारी ने कहा, पुलिस ने सहार गांव से एक व्यक्ति, नालासोपारा से दो, सांताक्रूज से तीन, दक्षिण मुंबई से दो, कुर्ला और बाइकुला से एक-एक और कुर्ला से एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया था.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement