Advertisement

महाराष्ट्र में बीते चार दिनों में दूसरा ट्रेनी विमान क्रैश, गांव के पास गिरा विमान

महाराष्ट्र में बीते चार दिनों में दूसरा ट्रेनी विमान क्रैश हो गया. यह विमान एक गांव में गिरा जिसके बाद उसमें सवार ट्रेनी पायलट और ट्रेनर दोनों घायल हो गए. विमान के क्रैश लैंडिंग के बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. इससे पहले बारामती में भी ऐसा हादसा हुआ था.

ट्रेनी विमान हादसाग्रस्त ट्रेनी विमान हादसाग्रस्त
aajtak.in
  • पुणे,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में बीते चार दिनों में दो ट्रेनी विमान हादसे हो चुके हैं जिससे अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला रविवार का है जब एक गांव में पायलटों को ट्रेनिंग देने वाला विमान क्रैश हो गया.

घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि एक निजी विमान अकादमी का एक प्रशिक्षण विमान रविवार सुबह महाराष्ट्र के पुणे जिले में गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार एक ट्रेनी पायलट और प्रशिक्षक घायल हो गए.

Advertisement

उन्होंने बताया कि विमान सुबह करीब आठ बजे बारामती तालुका के गोजुबावी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बारामती पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक प्रभाकर मोरे ने कहा, 'रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी का एक प्रशिक्षण विमान गोजुबावी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में एक प्रशिक्षु पायलट और एक प्रशिक्षक घायल हो गए. दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.'

उन्होंने कहा, 'दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चला है, हम घटना की जांच कर रहे हैं. चार दिनों में निजी विमानन अकादमी के विमान से जुड़ी यह दूसरी घटना है.

पुलिस के अनुसार, 'गुरुवार शाम को एकेडमी का एक प्रशिक्षण विमान बारामती तालुका के कफ्ताल गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे पायलट गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement