Advertisement

ठाणे में हाई रिटर्न का झांसा देकर 20 लोगों से 26 लाख की ठगी, पैसे लेकर गायब हुए आरोपी

महाराष्ट्र के ठाणे में ठगों ने निवेश पर हाई रिटर्न का झांसा देकर 20 लोगों को 26 लाख रुपये का चूना लगा दिया और फरार हो गए. आरोपियों ने निवेशकों को बड़ी कमाई का लालच देकर अपनी योजना में निवेश करने के लिए प्रेरित किया लेकिन बाद में उन्होंने निवेशकों के कॉल उठाने बंद कर दिए और निवेश की गई रकम वापस नहीं लौटाई.'

साइबर फ्रॉड पर केंद्र सरकार ने एक्शन लिया है (AI जनरेटेड फोटो) साइबर फ्रॉड पर केंद्र सरकार ने एक्शन लिया है (AI जनरेटेड फोटो)
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में निवेश पर हाई रिटर्न का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. 41 साल के मोबाइल रिपेयर तकनीशियन और अन्य निवेशकों से 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने मई 2022 से मार्च 2024 के बीच क्रिप्टोकरेंसी निवेश योजना में शुरुआती निवेश पर 12 से 15 गुना मासिक रिटर्न का वादा करके लोगों को ठगा. उन्होंने लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर और फोन पर संपर्क करके निवेश के लिए उन्हें आकर्षित किया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आरोपी ने निवेशकों को बड़ी कमाई का लालच देकर अपनी योजना में निवेश करने के लिए प्रेरित किया लेकिन बाद में उन्होंने निवेशकों के कॉल उठाने बंद कर दिए और निवेश की गई रकम वापस नहीं लौटाई.'

पीड़ितों में से एक, जो मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं, उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई इस धोखाधड़ी में गंवा दी. अन्य पीड़ितों ने भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है. ठाणे पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और महाराष्ट्र जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम, 1999 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घोटाले से जुड़े सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने आम जनता को सतर्क रहने और ऐसे निवेश प्रस्तावों से बचने की सलाह दी है जो अत्यधिक लाभ का वादा करते हैं. साथ ही, उन्होंने निवेश से पहले योजना की प्रामाणिकता की जांच करने का भी लोगों को सुझाव दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement