Advertisement

BJP को 20, शिवसेना को 12, अजित पवार को 10... महाराष्ट्र में CM के नाम पहले फाइनल हो रहा मंत्री पद!

महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं. सरकार में मुख्यमंत्री समेत 43 मंत्री शामिल हो सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी कैबिनेट में गृह विभाग और कम से कम 20 मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है. जबकि शिवसेना 11-12 मंत्रालयों के साथ सरकार में नंबर दो पर रहना चाहती है.

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
साहिल जोशी/मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है. महायुति पहले मंत्रिमंडल बंटवारे के फॉर्मूले पर फोकस कर रही है ताकि सरकार गठन के बाद किसी तरह का असंतोष पैदा ना हो सके. सूत्रों का कहना है कि महायुति के नेता ऐतिहासिक जीत से उत्साहित हैं, इसलिए मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा घोषित करने में जल्दबाजी नहीं दिखा रहे है. अलायंस का फोकस नवगठित सरकार में मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने पर है. यानी पहले आम सहमति से मंत्रिमंडल की सीटें तय होंगी, उसके बाद सीएम फेस के नाम का ऐलान किया जाएगा. इस बार बीजेपी से नया मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि अलायंस का शीर्ष नेतृत्व इस समय महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा कर रहा है. उसके बाद विधायक दल की बैठक होगी और नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा.

पहले सत्ता साझेदारी का फॉर्मूला तय होगा

शिवसेना सूत्रों का कहना है कि CM पद और मंत्री पद के बंटवारे पर बीजेपी आलाकमान को वेट एंड वॉच की स्थिति में देखा जा रहा है. बीजेपी ने अब तक केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त नहीं किए हैं. इसलिए विधायक दल की बैठक पर तारीख और समय भी तय नहीं हो पाया है. अंदरुनी सूत्र बताते हैं कि महायुति में पहले पावर शेयरिंग फॉर्मूला तय होगा. उसके बाद मंत्री पदों का बंटवारा होगा. अंत में सीएम के नाम का ऐलान होगा.

क्या फॉर्मूला हो सकता है तय?

महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं. सरकार में मुख्यमंत्री समेत 43 मंत्री शामिल हो सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी कैबिनेट में गृह विभाग और कम से कम 20 मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है. जबकि शिवसेना 11-12 मंत्रालयों के साथ सरकार में नंबर दो पर रहना चाहती है. इसी तरह, एनसीपी को 10 विभाग दिए जाने की चर्चा है. इसके साथ ही अजित पवार के पास वित्त मंत्रालय बरकरार रखे जाने की संभावना है. शिवसेना ने साफ कर दिया कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद स्वीकार नहीं करेंगे.

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने राजभवन जाकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार गठन तक कार्यवाहक सीएम बना दिया है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अलायंस ने शानदार जीत हासिल की है. हालांकि, सहयोगी दलों के बीच अब तक आम सहमति नहीं बन पाई है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा.

बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने चुनाव में कुल 288 सीटों में से 230 सीटें हासिल की हैं. बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41) सीटें जीती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नए सीएम की रेस में सबसे आगे हैं. शिवसेना नेताओं ने एकनाथ शिंदे को दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठाई है. अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी फडणवीस के नाम पर सहमति जताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement