Advertisement

महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन में 8 सीटों पर फंसा पेच

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी मिलकर एक बार फिर मैदान में उतरेंगे. हालांकि, अभी तक दोनों पार्टियों के बीच सूबे की 48 सीटों में से 40 पर बातचीत हुई है. बाकी 8 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है.

शरद पवार और राहुल गांधी (फोटो-PTI) शरद पवार और राहुल गांधी (फोटो-PTI)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) मिलकर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने की कोशिश में है, लेकिन दोनों पार्टियों के बीच सीट का पेच अभी तक फंसा हुआ है. एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों में से 8 को लेकर कांग्रेस के साथ बातचीत पूरी नहीं हो सकी है. जबकि बाकी 40 सीटों पर आपसी सहमति बन चुकी है.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस और एनसीपी ने आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी का सामना करने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है. हालांकि, अभी तक दोनों पार्टियों के बीच शीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो सका है.

सूबे की 48 सीटों में अभी तय नहीं है कि एनसीपी और कांग्रेस कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. अजीत पवार ने कहा कि 40 सीटों पर बातचीत हो चुकी है, लेकिन 8 सीटों पर अभी बात नहीं बनी. इन सीटों में पुणे और अहमदनगर सीट भी शामिल है.

मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवार ने सुजय विखे पाटिल के बयान को लेकर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अगर उन्हें अहमदनगर सीट से नहीं उतारती है तो वह किसी अन्य पार्टी के टिकट पर भी चुनाव लड़ सकते हैं.

Advertisement

इस संबंध में जब अजित पवार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के बीच बातचीत चल रही है इसलिए यह टिप्पणी के लिए सही वक्त नहीं है. आठ सीटों पर मामला फंसा हुआ है जबकि बाकि 40 सीटों पर बात बन गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement