Advertisement

नासिक में नाबालिग समेत 3 लोगों ने सड़क पर सफाई कर्मचारी की कर दी हत्या, 2 गिरफ्तार

नासिक के गंगापुर रोड इलाके में मंगलवार सुबह दिनदहाड़े 21 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना सरकारवाड़ा पुलिस स्टेशन के पास की है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • नासिक,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक में एक नाबालिग समेत 3 लोगों ने धारदार से सफाई कर्मचारी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया. वहीं, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.

Advertisement

घटना सरकारवाड़ा पुलिस स्टेशन के पास की है. यहां 1 अक्टूबर को शहर के गंगापुर रोड इलाके में सुबह 21 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करने वाले आकाश उर्फ ​​शिवम संतोष धनवटे काम पर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- नासिक का पेट्रोल पंप, मालेगांव के पूर्व मेयर और फायरिंग... अज्ञात शूटर्स ने हमला करके ऐसे मचाई सनसनी

इलाज के दौरान दोपहर में हुई मौत

इसी दौरान अथर्व दाते और चार-पांच अन्य लोगों ने आकाश पर दरांती (धारदार हथियार) से हमला कर दिया. इसके बाद वह जमीन पर गिरे और हमलावर मौके से भाग गए. घायल धनवटे के रिश्तेदार आनन-फानन में उन्हें पहले जिला अस्पताल और बाद में एक निजी अस्पताल ले गए. मगर, इलाज के दौरान दोपहर में उनकी मौत हो गई.

Advertisement

इलाके में बढ़ा दी गई पुलिस सुरक्षा

अधिकारी ने बताया कि जब शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, तो वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. इसको देखते हुए इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई. पुलिस ने अथर्व अजय दाते (20) और अभय विजय तारे (19) को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया. अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement