Advertisement

इंद्रायणी नदी में डूबने से आश्रम में पढ़ने वाले 3 छात्रों की मौत... मोशी के घाट पर करने गए थे पूजा

पिंपरी-चिंचवाड़ के एक आश्रम में पढ़ने वाले तीन छात्र इंद्रायणी नदी में पूजा करने मोशी घाट गए थे. वहां पूजा करते समय एक छात्र नदी में गया और डूब गया. उसे बचाने गए दो अन्य छात्र भी डूब गए. मौके पर मौजुद लोगों ने एक छात्र को तुरंत बचा लिया और उसे इलाज के लिए पिंपरी के वाईसीएम अस्पताल में भर्ती कराया.

तलाश करती NDRF की टीम. तलाश करती NDRF की टीम.
श्रीकृष्ण पांचाल
  • पुणे,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में इंद्रायणी नदी में डूबने से आश्रम में पढ़ने वाले 3 छात्रों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि तीनों छात्र मोशी घाट पर पूजा करने गए थे. इस दौरान एक डूबने लगा. फिर उसे बचाने गए दो छात्र भी डूब गए.

Advertisement

घटना सोमवार सुबह मोशी के तपकीर बस्ती में हुई. पिंपरी-चिंचवाड़ के एक आश्रम में पढ़ने वाले तीन छात्र इंद्रायणी नदी में पूजा करने मोशी घाट गए थे. वहां पूजा करते समय एक छात्र नदी में गया और डूब गया. उसे बचाने गए दो अन्य छात्र भी डूब गए. मौके पर मौजुद लोगों ने एक छात्र को तुरंत बचा लिया और उसे इलाज के लिए पिंपरी के वाईसीएम अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- गंगा नदी में डूबने से मां और 2 बेटियों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोका

सूचना मिलने पर पिंपरी-चिंचवाड़ अग्निशमन विभाग की टीमें नदी में अन्य दो की तलाश के लिए मौके पर पहुंची. इसके बाद एनडीआरएफ, पिंपरी-चिंचवड़ आपदा प्रबंधन विभाग, वन्यजीव संरक्षण मावल संस्थान और आलंदी की टीम मौके पर पहुंची. सोमवार को प्रणव पोतदार का शव नहीं मिला. अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया था. 

Advertisement

प्रणव का शव मंगलवार सुबह मिला

मंगलवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान फिर से शुरू किया और प्रणव का शव बरामद किया. मृतक बच्चों की पहचान 16 वर्षीय ओमकार श्री कृष्ण पाठक, 17 वर्षीय प्रणव रमाकांत पोतदार और 19 वर्षीय जय ओमप्रकाश दयामा के रूप में हुई है. बता दें कि ओमकार का शव सोमवार को मिला था और प्रणव का शव मंगलवार (आज) सुबह मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement