Advertisement

महाराष्ट्र के कल्याण में राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की छापेमारी में 48 हजार बोतल नकली देशी शराब जब्त

महाराष्ट्र के कल्याण में राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. नकली शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने के साथ ही 48 हजार से अधिक बोतल नकली देशी शराब जब्त की गई है. आरोपियो से पता किया जा रहा है कि वह यह शराब कहां से ला रहे थे और कहां डिलीवरी करने जा रहे थे. 

नकली शराब ले जा रहे दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार. नकली शराब ले जा रहे दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार.
अभिजीत करंडे
  • कल्याण ,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

महाराष्ट्र के कल्याण में राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने नकली शराब की बड़ी खेप बरामद की है. टीम ने 48 हजार से अधिक बोतल नकली देशी शराब जब्त की है. राज्य उत्पाद शुल्क विभाग को सूचना मिली थी कि आयशर ट्रक में नकली देशी शराब ले जाई जा रही है. 

राज्य उत्पाद शुल्क विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कल्याण मुरबाड रोड से आ रहे एक आयशर ट्रक में नकली शराब के स्टॉक को ले जाया जा रहा है.  इस सूचना के आधार पर राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की कल्याण टीम ने कल्याण सुभाष चौक इलाके में जाल बिछाया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: शरद पवार के पोते रोहित के खिलाफ ED का एक्शन, 50 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ट्रक से मिली बोतलें की जब्त 

कर्मचारियों ने ट्रक को रोककर जांच की, तो ट्रक में नकली देशी शराब का जखीरा मिला. इस ट्रक में नकली शराब की 48 हजार 400 बोतलें थीं. टीम ने तुरंत ही नकली देशी शराब के इस जखीरे को जब्त कर लिया. इसके साथ ही नकली देशी शराब ले जा रहे साईनाथ रामगिरवार और अमरदीप फुलझेले को भी गिरफ्तार कर लिया गया. 

आरोपियों से हो रही पूछताछ

बताया जा रहा कि जब्त की गई शराब पर जिले की एक नामी देशी शराब बनाने वाली कंपनी का लेबल लगा हुआ था. राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की टीम इस बात की जांच कर रही है कि ये दोनों शराब का स्टॉक कहां से लाए और कहां ले जाने वाले थे.

Advertisement

इसके अलावा इन लोगों के साथ नकली शराब के कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसका भी पता किया जा रहा है. फिलहाल, पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि इस मामले में अन्य लोगों की भी जल्द घर-पकड़ की जा सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement