Advertisement

पालघर: नाबालिग कर्मचारी से बलात्कार के आरोप में 50 वर्षीय फर्म मालिक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में 50 वर्षीय फर्म मालिक को 16 वर्षीय कर्मचारी के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया. घटना 31 दिसंबर और 1 जनवरी के बीच सातिवली में हुई. आरोपी के खिलाफ IPC और POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और मामले की जांच जारी है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • पालघर,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले के सातिवली इलाके में 50 वर्षीय फर्म मालिक को अपनी 16 वर्षीय महिला कर्मचारी के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वालिव पुलिस थाने के अधिकारी ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी. उनका कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस के अनुसार, यह घटना 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 के बीच हुई. आरोपी ने अपनी फर्म में काम करने वाली किशोरी को बहला-फुसलाकर उसका यौन शोषण किया. पीड़िता ने बाद में हिम्मत जुटाकर इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद उन्होंने वालिव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ठाणे में चॉकलेट का लालच देकर बच्ची से बलात्कार, फरार आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार

वालिव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सातिवली में एक फर्म के मालिक 50 वर्षीय आरोपी ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को किशोरी के साथ बलात्कार किया. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति पर बलात्कार और अन्य अपराधों के लिए भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के ठाणे में नाबालिग लड़की का ऑटो से अपहरण कर दो लोगों ने किया गैंगरेप

चॉकलेट का लालच देकर बच्ची से बलात्कार

बता दें कि कुछ महीने पहले ही महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सात वर्षीय एक बच्ची से बलात्कार की वारदात सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement