Advertisement

गैंगस्टर शरद मोहोल हत्या मामले में मुख्य आरोपी समेत 6 गिरफ्तार, सभी को पुणे पुलिस को सौंपा

हिस्ट्रीशीटर मोहोल का नाम पर अपहरण, हत्या के प्रयास और हत्या के मामले दर्ज हैं. 5 जनवरी को कोथरुड इलाके के सुतारदरा में उसके घर के पास तीन लोगों ने गोली मार दी थी. गोली लगने के कुछ घंटों बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. पुणे पुलिस की अपराध शाखा आरोपी व्यक्तियों की तलाश में थी और उन्हें जानकारी मिली कि वे नवी मुंबई में हैं.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • नवी मुंबई,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

नवी मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर शरद मोहोल हत्या मामले में मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी जांच पुणे अपराध शाखा कर रही है. सोमवार को यह जानकारी अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पनवेल सिटी पुलिस की एक टीम ने रविवार शाम को कुछ आरोपियों को पनवेल राजमार्ग से और अन्य को नवी मुंबई के वाशी में एक डांस बार के बाहर से पकड़ा और सभी को पुणे अपराध शाखा को सौंप दिया. 

Advertisement

पुणे पुलिस ने पुणे-सतारा राजमार्ग पर एक स्थान से मुख्य आरोपी साहिल पोलेकर (20) और दो वकीलों समेत आठ लोगों को हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, नवी मुंबई पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों में मुख्य आरोपी रामदास मार्ने भी शामिल है, जिसके बारे में माना जाता है कि वह मोहोल की हत्या की साजिश और उसे अंजाम देने में शामिल था.

मोहोल पर अपहरण और हत्या के दर्ज थे FIR

हिस्ट्रीशीटर मोहोल का नाम पर अपहरण, हत्या के प्रयास और हत्या के मामले दर्ज हैं. 5 जनवरी को कोथरुड इलाके के सुतारदरा में उसके घर के पास तीन लोगों ने गोली मार दी थी. गोली लगने के कुछ घंटों बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. अधिकारी ने कहा कि पुणे पुलिस की अपराध शाखा आरोपी व्यक्तियों की तलाश में थी और उन्हें जानकारी मिली कि वे नवी मुंबई में हैं.

Advertisement

पनवेल राजमार्ग के पास पुलिस ने बिछाया जाल

सूचना नवी मुंबई पुलिस को दी गई. इसके बाद पनवेल राजमार्ग के पास जाल बिछाया गया. पुलिस ने राजमार्ग पर आरोपियों के वाहनों को देखा और उनमें से कुछ को पकड़ लिया. जबकि बाकी को वाशी में एक डांस बार के बाहर से पकड़ा गया. इस बीच पुणे पुलिस ने सोमवार को कहा कि उन्होंने मोहोल की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए मुलशी निवासी विट्ठल शेलार (36) और रामदास मार्ने (36) को गिरफ्तार किया है.

पुणे अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, हमें कुछ लिंक मिले, जिसके बाद शेलार और मार्ने को पकड़ा गया. मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या अब 15 हो गई है. शेलार अपना गिरोह चलाता था और तब सुर्खियों में तब आया, जब वह 2017 में तत्कालीन विधायक स्वर्गीय गिरीश बापट की उपस्थिति में मावल में एक समारोह में भाजपा में शामिल हुआ.

शरद मोहोल ने मोहोल गिरोह की बागडोर संभाली

आरोपी मोहोल उस वक्त मशहूर हो गया, जब उसपर और उसके सहयोगियों पर यरवदा जेल के अंदर इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य मोहम्मद कतील सिद्दीकी की हत्या का आरोप लगाया गया. बाद में उसे मामले से बरी कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, मोहोल मुलशी तहसील के मुथा गांव का रहने वाला था.

Advertisement

हिस्ट्रीशीटर संदीप मोहोल से जुड़ा था, जिसे 2006 में प्रतिद्वंद्वी किशोर मार्ने गिरोह ने मार डाला था. शरद मोहोल ने मोहोल गिरोह की बागडोर संभाली और अक्टूबर 2010 में किशोर मार्ने की हत्या करके संदीप की हत्या का बदला लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement