
महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 60 साल की महिला का उसी के घर पर कत्ल कर जेवरात लूट लिए गए. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है.
रजनी पाटकर, कल्याण के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में अपने अपार्टमेंट में अकेली थीं. जब गुरुवार शाम को उन्हें निशाना बनाया गया. पुलिस ने कहा कि घर में जबरन घुसकर उनपर हमला किया गया. अधिकारी ने कहा कि पाटकर, जो खून से लथपथ पाई गईं. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने पाया कि घर घर से रजनी का मंगलसूत्र और अन्य जेवरात गायब हैं. मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सुराग के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली में बिल्कुल ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पीतमपुरा स्थित कोहाट एंक्लेव में बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस वारदात को उनके ही हेल्पर के जरिए अंजाम दिया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी फरार है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने दंपति की हत्या कर घर से लाखों रुपये और कीमती सामान लूट लिया. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.