Advertisement

महाराष्ट्र में फिर कोरोना का कहर, अमरावती के 5 जिलों में एक सप्ताह का आंशिक लॉकडाउन

महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इसे देखते हुए अमरावती शहर और अचलपुर शहर में सात दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इन इलाकों में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आए हैं.

अमरावती में लॉकडाउन (सांकेतिक फोटो) अमरावती में लॉकडाउन (सांकेतिक फोटो)
पंकज खेळकर /मुस्तफा शेख
  • अमरावती,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST
  • महाराष्ट्र में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर
  • अमरावती के दो शहरों में कंप्लीट लॉकडाउन
  • एक सप्ताह तक जारी रहेगा लॉकडाउन

महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पहले ही 1305 इमारतों को सील कर दिया है. अमरावती के डिविजनल कमिश्नर ने पांच जिलों नें आंशिक लॉकडाउन लगाया है. ये शहर हैं- अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम और यवतमाल. इन सभी जिलों में अगले सात दिनों के लिए आंशिक लॉकडाउन का पालन किया जाएगा.

हालांकि एसेंशियल सर्विसेज पर यह लागू नहीं होगा. जैसे कि मेडिकल शॉप्स, अस्पताल, खाने-पीने के सामान और सब्जी की दुकानें. इसके अलावा अन्य सभी व्यावसायिक गतिविधियां शाम पांच बजे से सुबह नौ बजे तक बंद रहेंगी. अमरावती शहर में सात दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. 

Advertisement

वहीं नासिक में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आपातकालीन सेवा छोड़कर संचारबंदी की घोषणा की गई है. अगर कोई शख्स बिना मास्क लगाए घूमता दिखाई देता है तो उससे 1000 रुपये का जुर्माना लिया जाएगा. नासिक के गार्डियन मंत्री छग्न भुजबल ने लोगों से अपील की है कि वो फिलहाल शादी सामारोह से बचें. नासिक में 22 फरवरी से 1 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लगाई गई है. 

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बीएमसी काफी सख्त है. बांद्रा पश्चिम में बीएमसी ने 145 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाया है. दरअसल शनिवार देर रात एक कैफे में रेड डाली गई थी. यहां पर 200 लोग पार्टी कर रहे थे. ये सारे लोग फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. बीएमसी ने कैफे पर भी 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है. 

Advertisement

वहीं 20 फरवरी को मुंबई में 16,154 लोगों का जुर्माना काटा गया है. इन लोगों ने फेस मास्क नहीं पहना था. इन सभी लोगों से बीएमसी ने 32 लाख रुपये बतौर जुर्माना लिया है. प्रदेश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि बीएमसी पूरी सख्ती दिखा रही है.  

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रविवार शाम सात बजे राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे. सीएम के इस संबोधन को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं. सीएम उद्धव ठाकरे का यह संबोधन इसलिए भी अहम है क्योंकि मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. 

महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार पहले ही बता चुके हैं कि नागपुर, अमरावती, यवतमाल जैसे जिलों में बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए राज्य सरकार इन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने की सोच रही है. इस संबंध में सीएम की अध्यक्षता में बैठक होने वाली है जिसमें फैसला लिया जाना है. 

लॉकडाउन की अटकलें असल में मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे कई लोगों का मानना है कि शायद कुछ चुनिंदा जगहों पर लॉकडाउन लागू कर दिया जाए. मुंबई, ठाणे, अमरावती, पुणे, नागपुर आदि इलाकों में हाल के दिनों में कोरोना के एक्टिव मामलों में वृद्धि देखी गई है.

Advertisement

नए स्ट्रेन के एंट्री की आशंका अकोला, यवतमाल, सतारा और अमरावती जैसे क्षेत्र भी अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं, जहां कोरोना केस बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में 20 फरवरी को कोरोना के 6,281 नए मामले दर्ज किए गए और जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 40 मरीजों ने दम तोड़ दिया. 

ऐसी आशंका है कि वायरस का नया स्ट्रेन राज्य में भी एंट्री कर सकता है. हालांकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) पुणे से सैम्पल की फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement