Advertisement

झगड़ते रहे मां-बाप, घर से निकल गया 7 साल का मासूम... बन गया तेंदुए का शिकार

वन अधिकारी ने कहा, 'शुक्रवार की रात वंश के माता-पिता के झगड़े के बीच वह घर से निकल गया था और गन्ने के खेतों की तरफ चला गया था जहां झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. फैक्ट्री प्रबंधक ने पुलिस को इस हमले के बारे में सूचित किया है.'

तेंदुए ने 7 साल के मासूम को बनाया शिकार (प्रतीकात्मक फोटो) तेंदुए ने 7 साल के मासूम को बनाया शिकार (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे जिले में तेंदुए के हमले में एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना शुक्रवार रात की है. बच्चे के माता-पिता आपस में झगड़ा कर रहे थे और इस दौरान बच्चा घर से बाहर निकल गया. वह गन्ने के खेतों की तरफ चला गया जहां एक खूंखार तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई.    

Advertisement

पूरा मामला पुणे के शिरूर तालुका का है. एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी कि तेंदुए के हमले में एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार को मांडवगन फरता गांव में हुई जब वंश राजकुमार सिंह गन्ने के खेतों की तरफ चला गया था.

मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे माता-पिता

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे के माता-पिता उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं. वे एक गुड़ उत्पादन यूनिट में काम करने के लिए पुणे के शिरूर तहसील में रहते थे. शुक्रवार की रात उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.

मां-बाप के झगड़े के चलते घर से निकल गया था बेटा

वन अधिकारी ने कहा, 'शुक्रवार की रात वंश के माता-पिता के झगड़े के बीच वह घर से निकल गया था और गन्ने के खेतों की तरफ चला गया था जहां झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. फैक्ट्री प्रबंधक ने पुलिस को इस हमले के बारे में सूचित किया है.'

Advertisement

उदयपुर में मारा गया आदमखोर तेंदुआ

राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक आदमखोर तेंदुए को मार गिराया था. एक अधिकारी ने बताया कि उदयपुर जिले में 18, 19, 20, 25, 28 और 30 सितंबर को तेंदुओं ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था. सभी घटनाओं में तेंदुए के हमले का स्थान उप वन संरक्षक उदयपुर (उत्तर) के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छाली, बगडुंडा, मजावद और मदार था.

बुधवार को बडगांव के मदार गांव में खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर तेंदुए ने हमला कर दिया था. हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिलाओं में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. शहर के पास मदार इलाके में मारा गया तेंदुआ इन हमलों में शामिल बताया जा रहा था.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement