Advertisement

महाराष्ट्र: समुद्र में तैरने गए 8 छात्रों की डूबने से मौत

स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये छात्र कर्नाटक के बेलगाव शहर के मराठा इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्र थे. कुल 50 छात्रों की ट्रिप महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्टडी टूर के लिए निकली थी, शनिवार के दिन ये छात्र सिंधदुर्ग दर्शन के लिए रुके थे.

वायरी समुद्र तट वायरी समुद्र तट
पंकज खेळकर
  • पूणे,
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में सिंधदुर्ग जिले के वायरी समुद्र में तैरने गए आठ इंजिनियरिंग के छात्रों की डूबकर मौत हो गई. ये दर्दनाक घटना शनिवार को सुबह तकरीबन 11 बजे घटी, जिससे पुरे वायरी बीच पर शोक का माहौल फैल गया.

स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये छात्र कर्नाटक के बेलगाव शहर के मराठा इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्र थे. कुल 50 छात्रों की ट्रिप महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्टडी टूर के लिए निकली थी, शनिवार के दिन ये छात्र सिंधदुर्ग दर्शन के लिए रुके थे.

Advertisement

दरअसल जोश में आकर कुछ छात्र वायरी समुद्र बीच पर पानी में उतरे और देखते ही देखते गहरे पानी में चले गए. समुद्र उफान पर था, जिसका अंदाजा छात्रों को नहीं लगा और ये हादसा हुआ. छात्रों के साथ आए मराठा कॉलेज की महिला टीचर्स को जब इस घटना के बारे में पता चला तो सदमे से वो बेहोश हो गईं.

अपने साथियों को डूबता देख समुद्र के किनारे खड़े बाकी छात्रों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया तब स्थानीय मछुआरों ने अपनी जान जोखिम में तीन को बचाया, जिसमें दो छात्र और एक प्रोफेसर हैं. ग्यारह छात्रों को स्थानीय मछुआरों ने समुद्र से निकला. 8 के शव पोस्टमार्टम के लिए सिंधदुर्ग शहर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. तीन छात्र की हालत गंभीर बताई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement