Advertisement

बिना टिकट पकड़े गए 82 हजार लोग, रेलवे ने वसूला 4.82 करोड़ का जुर्माना

अगर आप रेल में अक्सर बिना टिकट सफर करते हैं तो जरा सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे ने टिकटों की जांच पर सख्ती रखनी शुरू कर दी है और ऐसा करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. हाल ही में रेलवे ने बिना टिकट ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से 4.82 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. 

पुणे जंक्शन पुणे जंक्शन
पंकज खेळकर
  • पुणे ,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

अगर आप रेल में अक्सर बिना टिकट सफर करते हैं तो जरा सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे ने टिकटों की जांच पर सख्ती रखनी शुरू कर दी है और ऐसा करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. हाल ही में रेलवे ने बिना टिकट ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से 4.82 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. 

यह मामला पुणे का है. पुणे रेल मंडल ने पिछले एक साल से सघन टिकट जांच शुरू कर दी है. लिहाजा, टिकट जांच के दौरान इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक 82,500 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा  गया. रेलवे ने बिना टिकट यात्रा कर रहे रेल यात्रियों  से 4 करोड़ 82 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.

Advertisement

इसी तरह अनियमित तौर पर यात्रा करने वाले 77 हजार लोगों के ख‍िलाफ भी कार्रवाई की गई और उनसे 1 करोड़ 94 लाख रुपये वसूले गए. वहीं 12,500 लोगों को बिना बुक किए गए सामान को ले जाने पर 11 लाख 33 हजार रुपये जुर्माना के तौर पर लिया गया. इस तरह लगभग 1 लाख 72 हजार मामलों में कुल 9 करोड़ 27 लाख रुपये की राशि वसूली गई है. उक्त कार्रवाई वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटील के नेतृत्व में टिकट निरीक्षकों के दल द्वारा की गई है.   

रेवले अध‍िकारियों के अनुसार अक्टूबर के महीने में जुर्माना के तौर पर अब तक की सबसे बड़ी राश‍ि वसूली गई है. अक्टूबर में ऐसे 33,058 मामले सामने आए, जिनसे कुल 1 करोड़ 86 लाख रुपये दंड के रूप में वसूला गया. जबकि पिछले साल 2016 के अक्टूबर में कुल 31,201 मामले सामने आए थे, जिनसे 1 करोड़ 75 लाख 65 हजार का जुर्माना लिया गया था. इससे पहले अप्रैल 2015 में मंडल ने 29,040 मामलों में 1 करोड़ 80 लाख 58 हजार रुपये की राशि प्राप्त की थी. इस पर मंडल रेल प्रबंधक मिलिन्द देऊस्कर और अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रफुल्ल चंद्रा ने टिकट चेकिंग स्टाफ को सराहा और उनसे और बेहतर प्रदर्शन को प्रोत्साहित किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement